थाना सादुल्ला नगर में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

सादुल्ला नगर/बलरामपुर: जनपद के थाना सादुल्ला नगर में आगामी त्योहारों को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में शान्ति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा मुख्य अतिथि एव पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। पीस कमेटी की बैठक में थाना क्षेत्र के सभ्रान्त गणमान्य, ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी, मौलाना/मोलवी व त्योहारों को मनाने वाले लोग उपस्थित हुए।
प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आगामी त्योहार शब्बेवरात, होलिका दहन व होली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। हिन्दू व मुस्लिम त्योहार, सभी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है। आने वाले आगामी सभी त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से व भाईचारे के साथ मनाएं। आगामी त्योहारों में चिन्हित स्थानों पर महिला/पुरूष पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी।
उन्होंने उपस्थित लोगों व ग्राम प्रधानों से आगामी त्यौहार से सम्बन्धित समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उपस्थित लोग व ग्राम प्रधानों ने बताया कि क्षेत्र में कहीं किसी प्रकार की समस्या नहीं है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आती हैं तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपकी सहायता करने के लिए सदैव तत्पर है। आगामी त्योहारों पर कार्यक्रम आयोजक व उपस्थित लोगों से त्योहार मनाए जाने के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी आदि न करने, युवकों को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समझने, अफवाहों पर ध्यान न देने आदि के लिए अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि किसी भी विषम परिस्थितियों में तत्काल थाने पर सूचना दें।
क्षेत्राधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि हमें त्योहार को लेकर पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए कि कहीं त्योहार से सम्बन्धित कोई समस्या न आए क्योंकि समाज कुछ शरारती तत्व भी होते जो उस दिन अपना दिमाग चलाते हैं। और अमन चैन को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। हम सभी लोगों को शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखनी है। नशीले पदार्थो के सेवन करने पर अधिक से अधिक रोक लगानी चाहिए क्योंकि अधिकतर नशे में ही दुर्घटनाएं होती हैं।
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा ने कहा कि त्योहार को भाईचारे के साथ मनाएं। यदि कहीं कोई समस्या है तो नि:संकोच मुझे बता सकते है। जिससे समय रहते समस्या का निराकरण कराया जा सके। उन्होंने ग्राम प्रधानों को होलिका दहन स्थल व उसके रास्ते एवं मस्जिद के आस पास साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी बहरैची प्रसाद गुप्ता, रमेश कुमार तिवारी, युवा समाजसेवी राधेश्याम गुप्ता, शर्फुद्दीन, सिराज अहमद विष्णु गुप्ता आदि ने त्योहार को मनाए जाने के विषय में जानकारी देते हुए अपने विचार रखे।
इस दौरान सियाराम सरोज, बिष्णु गुप्ता, महमूद अहमद, मौलाना नूर मोहम्मद, विजयराम, गुरु प्रसाद शर्मा, अब्दुल माबूद, रियाज अहमद, भगवान पूजन पटेल , विनोद कुमार वर्मा , रहमत अली , मोहन मौरिया, रामबोध पाल, आदि समेत काफी संख्या में ग्राम प्रधान, समाजसेवी, सभ्रान्त व्यक्ति, मौलाना/मोलवी एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
*क्राइम संवाददाता बलरामपुर से कृष्ण मुरारी की रिपोर्ट।*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


