उत्तर प्रदेशगोंडा

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा समस्त चौकी प्रभारियों के साथ सभागार कक्ष में की गयी गोष्ठी।

संवाददाता अय्यूब आलम गोंडा

आज दिनांक 01.03.2023 को पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज द्वारा जनपद गोण्डा के समस्त चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में आगामी त्यौहार, पास्को एक्ट व महिला सम्बन्धित अपराध के सम्बन्ध में गोष्ठी किया गया। जिसमें सर्वप्रथम आए हुए चौकी प्रभारियों से त्योहार के संबंध में संवाद कर उनकी क्षेत्र में होनी वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की एवं आगामी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु होलिका दहन स्थल का भौतिक सत्यापन, विगत वर्षों में होली त्यौहार के अवसर पर यदि कोई घटना घटित हुई है के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की जानकारी ली गयी। तथा आगामी होली त्यौहार के दृष्टीगत अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के रोकधाम हेतु विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु समस्त चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् अपर पुलिस अधीक्षक ने पास्को एक्ट व महिला सम्बन्धित लम्बित समस्त विवेचनाओं का विवरण प्राप्त कर क्रमशः प्रत्येक विवेचक से विवेचना के इतनी लंबी अवधि तक लंबित रखने का कारण जानते हुए विवेचना की अद्यावधिक स्थिति की जानकारी करने के साथ ही इन विवेचनाओं के निस्तारण में आ रही परेशानियों के बारे जाना तथा अपने निकट पर्यवेक्षण में इन मुकदमों को जल्द से जल्द निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया। विशेषकर पास्को एक्ट, महिला संबंधी अपराधों व अपह्रत बालिकाओ के मुकदमो में टीम बनाकर अतिशीघ्र बरामदगी कर मुकदमे का निस्तारण कराने हेतु संबंधित विवेचकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, समस्त चौकी प्रभारी, संबंधित विवेचनाओ के विवेचकगण आदि व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

*इंडिया न्यूज दर्पण*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button