उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

नाली निर्माण न होने से नाली में जल भराव के कारण गांव के लोग हो रहे परेशान

जनपद शाहजहांपुर के ब्लॉक बंडा क्षेत्र के गांव तिंदुआ नगरिया में नाली का मेंन पाइप बंद होने के कारण नाली में जल भर गया है जिसके कारण गांव के बीच मैन रोड (खड़ंजा) पर बह रहा है पानी जिसके कारण गांव तथा बाहरी लोगों को मैन रोड (खड़ंजा) पर निकलने में काफी परेशानी हो रही है, तथा गांव के कुछ लोगों ने प्रधान से कहा की पाइप साफ करवा दो।तब भी ग्राम प्रधान इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नही दे रहे है और न ही सफाई कर्मचारी को नाली साफ करने को कह रहे है, गांव के लोगों ने अपने आप सफाई कर्मचारी से कहा की नाली साफ कर दो। फिर सफाई कर्मचारी आए फिर उन्होंने नाली को देखा तथा साफ – सफाई की फिर सफाई कर्मचारी ने बताया कि प्रधान जी से कहकर की इसमें पाइप बाहर निकलवा कर साफ करवा दे अगर पाइप टूटा-फूटा हो तो दूसरा डलवा दे। तब भी इसपर कोई भी कार्य नही हुआ, तो गांव के लोग परेशान होकर अपने आप ही नाली को साफ – सफाई करनेमें लग गए।

*तहसील पोवायाँ से पत्रकार विमलेश कुमार*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button