उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

फांसी के फंदे पर लटकता मिला छात्र का शव, हत्या का आरोप

खुटार/शाहजहांपुर। मंगलवार की दोपहर गोला बाईपास रोड पर एक मकान के कमरे में एक सोलह बर्षीय छात्र का शव फंखे में लगे फंदे में लटकता मिला सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। हादसे की खबर मृतक किशोर के परिजनों को दी खबर मिलते ही परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। इकलौते बेटे की मौत से उसकी माँ बेसुध हो गयी। खबर मिलते ही सैकड़ो लोग वहां एकत्रित हो गये। परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे। देखते ही देखते कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। थाना खुटार क्षेत्र के गांव चांदपुर में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार मिश्रा का सोलह वर्षीय पुत्र देवकीनंदन मिश्रा नगर के गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल में कक्षा ग्यारह का छात्र हैं।मंगलवार की सुबह वह अपनी स्कूटी से स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था और दोपहर करीब एक बजे उसके पिता धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को खबर मिली की नगर खुटार के गोला बाईपास रोड पर शिक्षक प्रमोद कुमार के मकान के कमरे में फांसी पर लटकता उसका शव मिला हैं। खबर मिलते ही तुरन्त मौके पर पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार खुटार के मोहल्ला रायटोला में रहने वाले शिक्षक व उनकी पत्नी भी शिक्षक हैं और दोनों विद्यालय में ड्यूटी पर गए हुए थे घर पर उनकी पुत्री अकेली थी।किशोर की मौत पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। इकलौते पुत्र की लाश देखकर उसकी माता बेसुध हो गई मृतक देवकीनंदन तीन बहनों का इकलौता भाई था परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए मना कर दिया। धीरे-धीरे सैकड़ों लोगों की भीड़ में एकत्रित होने लगी भीड़ एकत्रित होती देख कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई बार-बार परिजन रो-रोकर हत्या का आरोप लगा रहे थे।मृतक की माता और बहने रो रोकर हत्या का आरोप लगा रही थी। कई घंटे गुजर जाने के बाद भी परिजनों ने मृतक के शव को पीएम के लिए नहीं जाने दिया।उसके बाद परिजन हंगामा करने लगे हंगामा होते देख पुवाया प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, बण्डा प्रभारी निरीक्षक वीके मौर्या व कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई लेकिन शाम तक परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने दिया और उसके बाद गोला बाईपास रोड जाम कर दिया करीब एक घंटे तक रोड जाम करने के बाद परिजन व गांव के लोग मुख्य चैराहे पर आकर बैठ गए पुलिस लगातार मृतक के परिजनों को मनाने में जुटी हुई है। लेकिन वह उच्च अधिकारियों से बात करने की जिद पर अड़े हुए हैं। खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाया गया था और मृतक के परिजन नगर के मुख्य चैराहे पर धरने पर बैठे हुए हैं मृतक अपने पीछे पिता धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,माता सुनीता देवी, बहन निक्की,नेहा, बिट्टू को रोता बिलखता छोड़ गया है।

*जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button