सेवानिवृत्त होने पर फार्मेसिस्ट अवधेश वर्मा का सम्मान

लखनऊ, डॉ एस पीएम सिविल चिकित्सालय लखनऊ के फार्मेसिस्ट अवधेश वर्मा के आज सेवानिवृत्त होने के उपरांत चिकित्सालय के सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर पी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर सिंह, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी श्री एच एन चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए चीफ फार्मेसिस्ट सुनील यादव ने अवधेश वर्मा को अत्यंत मृदुभाषी सरल स्वभाव एवं हमेशा मुस्कुराने वाला बताया । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडे ने भी श्री अवधेश वर्मा द्वारा सभी कर्मचारियों को सहयोग दिए जाने के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया ।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरपी सिंह ने तथा चिकित्सा अधीक्षक ने श्री अवधेश वर्मा को प्रशासनिक सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम में अन्य संवर्गों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे । मुख्य रूप से श्री ओपी सिंह, शिवजी कुशवाहा, सुधीर कुमार, फार्मेसिस्ट फेडरेशन के सचिव जी सी दुबे, आर एन यादव, डीपीआरए के अध्यक्ष आनंद सिंह, शिव करन यादव, श्रवण चौधरी, पंकज रस्तोगी, पी सी कुमार, एम पी चौधरी, डी एस पांडे आदि ने श्री वर्मा का सम्मान किया ।
सुनील यादव
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


