उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

शाहजहांपुर के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी

उत्तर प्रदेश

श्री पी0सी0 मीना अपर पुलिस महानिदेशक , बरेली जोन द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहांपुर में जनपद शाहजहांपुर के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर बड़े/छोटे लाट साहब के जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया।

आज दिनांक 28.02.2023 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली श्री पी0सी0मीना महोदय द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज के साथ आगामी त्यौहारों होली एवं शब-ए-बारात के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहांपुर में पीस कमेटी के सदस्यों/बड़े व छोटे लात साहब के जुलूस के आयोजनकर्ताओं / सहयोगियों एवं राजपत्रित अधिकारीगण/ थाना प्रभारी के साथ गोष्ठी

की गयी और शहर में निकलने वाले बड़े/छोटे लात साहब के जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया गया। आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु महोदय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारीगण/शहर के थाना प्रभारी को

आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये

जो कि निम्नवत हैः.

1. थाने पर त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाये तथा क्षेत्र में लगने वाले मेंलों आदि में पर्याप्त पुलिस प्रवंध किया जाये।

2. होलिका दहन स्थल का सम्बन्धित थाना प्रभारी भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित कर लें कि उस जगह विवाद की स्थिति तो नही है।

3- जनपद शाहजहांपुर

मेें निकलने वाले लाट साहब के जुलूस के दौरान सतर्कता रखी जाए तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस प्रबन्ध किया जाना सुनिष्चित करें।

4. जनपद में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में होली व शब -ए-बारात के दिन विशेष सर्तकता वरती जाये हिन्दू व मुस्लिम दोनो सम्प्रदाय के लोगो से वार्ता कर ले जिससे किसी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

5. जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों का चिन्हीकरण करके पर्याप्त मात्रा में पुलिस प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें।

6. वीट आरक्षी व हल्का दारोगा द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्व जानकारी एकत्र कर समय रहते ही धारा 151 सीआरपीसी या धारा 107/116 द0प्र0स0 के अर्न्तगत कार्यवाही की जाये।

7.शांति . व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रबुद्ध वर्ग /धर्मगुरूओं एवं जुलूस के आयोजकों के साथ मीटिंग कर ली जाये।

8. सम्पूर्ण जनपद को जोन/सेक्टर में बांटकर पुलिस बल की डयूटी लगाई जाए

9. किसी भी थाना क्षेत्र में कोई नई परम्परा नहीं पड़नी चाहिए तथा यदि कोई विवाद पूर्व से लम्बित है तो उसका समय रहते ही समाधान करा लिया जाये।

10. जनपद में यातायात पुलिस की डयूटी स्थानों को चिन्हित कर लगायी जाये।

11. जनपद में यूपी.112 के वाहनों की संवेदनशीलता के अनुसार डयूटी लगायी जाये।

12. जनपद के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीबी कैमरे से निगरानी की जाये।

13. जनपद में अवैध शराब का अभियान चलाकर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

14. जनपद में सभी शराब की दुकानों पर टीम बनाकर चौकिंग करना सुनिश्चित करें।

15.सनसनीखेज अपराधों;हत्याए लूट एवं डकैतीद्ध की घटनाओं पर राजपत्रित अधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुॅंचे तथा गुण.दोष के आधार घटना का शीघ्र अनावरण करना सुनिश्चित करें।

16. सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खण्डन किया जाये। सोशल मीडिया सेल में इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाये।

17. होली एवं शब.ए.बारात के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु जनपद में प्रभावी यातायात प्लान बनाकर उसका सख्ती से पालन कराया जाये।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री एस आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार वाजपेयी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।

*जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button