उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

आलोक और संदीप को हरियाणा में मिला रक्तनायक अवार्ड, सीएम ने दिया सम्मान

बलरामपुर। राष्ट्रीय इन्ट्रीग्रेटड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट एण्ड एक्टिविस्ट ने हरियाणा के करनाल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में जनपद बलरामपुर के सामाजिक कार्यकर्ता आलोक अग्रवाल और संदीप उपाध्याय को राष्ट्रीय रक्तनायक अवार्ड से सम्मानित किया।
सम्मेलन में 18 राज्यों से आये प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद संजय भाटिया, पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी, आईजी सिबास कबिराज, पूर्व एडीजी पी०वी० कामराजा, डॉयरेक्टर स्पोर्ट्स एण्ड यूथ अफेयर्स पंकज नयन, निफा के फाउन्डर चेयरमैन प्रीतपाल‌ सिंह पन्नू सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि ने कोविड महामारी और आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जनपद बलरामपुर में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर के चेयरमैन आलोक अग्रवाल, सचिव संदीप उपाध्याय को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया।
संदीप उपाध्याय ने कहा कि कोरोना महामारी का एक ऐसा दौर आया, जब परिवार के लोग ही एक दूसरे से दूर रहने लगे थे। उस समय जनपद मुख्यालय स्थित ब्लड बैंक और अन्य लोगों के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाकर खून की व्यवस्था की गई। उन्होंने सम्मेलन में कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति सर्वप्रथम अपने परिवार को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बलरामपुर सहित तमाम ऐसे इलाके हैं, जहाँ रक्तदान के प्रति लोगों के मन में भय बना रहता है।
उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जो 18 से 65 वर्ष की आयु का है, वह रक्तदान कर सकता है। संदीप उपाध्याय एवं आलोक अग्रवाल की इस उपलब्धि के लिए यूथ हॉस्टल्स के प्रदेश चेयरमैन जय प्रकाश शर्मा, सचिव विजय भूषण जायसवाल आदि ने बधाई दी।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button