उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

राष्टीय सेवा योजना शिविर में किशोरावस्था में आने वाली समस्याओं के बारे में दी गई जानकारी

बलरामपुर। जनपद के एमएलकेपीजी कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चलाए जा रहे विशेष शिविर में योग के माध्यम से शरीर को निरोग रखने के टिप्स सिखाकर सेहतमंद रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से आई टीम ने एनएसएस कैडेट्स को उनके किशोरावस्था में आने वाली समस्याओं के उपाय के बारे में जागरूक किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे०पी० पान्डेय और विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर एस०पी० मिश्रा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अंकिता, कौशिकी और रेशू चौहान ने सरस्वती वन्दना और आकांक्षा शुक्ला, जया शुक्ला ने स्वागत गीत और शिल्पी पान्डेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अम्बुज भार्गव और छवि चतुर्वेदी ने शिविर की रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ० ए०के० लाल और संचालन कार्यक्रम अधिकारी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ० रमेश कुमार शुक्ल ने किया।
इस अवसर नोडल अधिकारी डॉ० राजीव रंजन, कार्यक्रमाधिकारी डॉ० राम रहीस, कार्यक्रमाधिकारी डॉ० आलोक शुक्ला और अन्य अतिथिगणों में डॉ० डी०के० तिवारी, डॉ० डी०के० चौहान, डॉ० भानु प्रताप, डॉ० अभिषेक कुशवाहा, डॉ० रिंकू, डॉ० आनन्द प्रताप तिवारी, डॉ० स्वदेश भट्ट, डॉ० वन्दना सिंह, डॉ० कृतिका तिवारी, डॉ० कमलेश, डॉ० सुनील शुक्ला, डॉ० प्रमोद यादव, डॉ० प्रखर त्रिपाठी, डॉ० बीएल गुप्ता, डॉ० श्रद्धा सिंह, शिवम सिंह, अंकिता वर्मा, गौतम राज वाजपेई, नीरज सिंह, रिचा सिंह, रिचा मिश्रा सहित स्वस्थ विभाग से डॉक्टर मोहसिन अली सिद्दीकी, डॉक्टर सुजाता, डॉक्टर सूर्यमणि त्रिपाठी, अविनाश विक्रम सिंह, सुमित साहु, अमरेन्द्र मिश्रा सहित सैकड़ों स्वयंसेविकाएं और स्वयंसेवक मौजूद रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button