एक हफ्ते बढ़ा एमडीए राउंड 1600 बंदियों ने खाई दवा

शाहजहांपुर 27 फरवरी 2023 स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च ( सीफार) के सहयोग से तिलहर तथा जैतीपुर ब्लॉक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फाइलेरिया जागरूकता अभियान चलाकलाकारों ने मंचन में संदेश दिया कि सामान्य लोगों को इन दवाओं के सेवन से नहीं होता कोई दुष्प्रभावराष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान एक सप्ताह और चलेगा। अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराना है। एमडीए अभियान के दौरान सोमवार तक जिला कारागार के 1600 बंदियों को फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी और एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई।उधर, स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च ( सीफार) के सहयोग से तिलहर ब्लॉक के गाँव नौगाई, गुरगवां तथा जैतीपुर ब्लॉक के मडई और आलमपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करने के बारे में जागरूक किया गया।नुक्कड़ नाटक का आयोजन अनुकृति नाट्य मंच के कलाकारों ने किया।कलाकारों ने मंचन में संदेश दिया कि सामान्य लोगों को इन दवाओं के सेवन से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। दवा के सेवन के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण नजर आएं तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह इस बात का प्रतीक है कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के कृमि मौजूद हैं और दवा खाने के बाद कीटाणुओं के मरने के कारण उत्पन्न होते हैं। साल में केवल एक बार लगातार पांच साल फाइलेरिया रोधी दवाएं खाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है।जिला मलेरिया अधिकारीडॉ. एस.पी.गंगवार ने बताया किफाइलेरिया के दुष्परिणाम 5 से 15 साल बाद दिखते हैं। शुरू में इसके कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। इस बीमारी से हाथ, पैर, स्तन और अंडकोष में सूजन पैदा हो जाती है। सूजन से फाइलेरिया प्रभावित अंग भारी हो जाता है और दिव्यांगता जैसी स्थिति बन जाती है। प्रभावित व्यक्ति का जीवन अत्यंत कष्टदायक हो जाता है।उन्होंने बताया कि यह लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव के लिए वर्ष में एक बार पांच साल तक दवा खाना जरूरी है।
*विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


