उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

शहरी क्षेत्रों में कूड़े का सही तरीके से किया जाए निस्तारण -डीएम

बलरामपुर : जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में नगर निकायों में निकलने वाले ठोस एवं तरल कचरा एवं इलेक्ट्रॉनिक कचरा का निस्तारण सही तरीके से किए जाने का निर्देश डीएम ने दिया। उन्होंने कहा कि कचरो का निस्तारण एमआरएफ सेंटर पर किया जाए।
एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के रोक के लिए नियमित अभियान चलाए जाने का निर्देश डीएम ने दिया। नगर निकायों में सीवर लाइन बिछाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। चीनी मिल द्वारा फ्लाई एस को शहर से दूर निस्तारण का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, प्रभागीय वन अधिकारी डॉक्टर से सेम्मारन एम०, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीपीआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

क्राइम संवाददाता बलरामपुर से कृष्ण मुरारी की रिपोर्ट।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button