84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा आज बोल कडा़ कड़ सीताराम के उद्घोष से भजन कीर्तन करते हुए अपने सातवें पड़ाव मडेरुवा प्रस्थान

मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर प्रतिपदा तिथि से चल रही विश्वविख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा आज बोल कडा़ कड़ सीताराम के उद्घोष से भजन कीर्तन करते हुए अपने सातवें पड़ाव मडेरुवा प्रस्थान कर गई है । सभी परिक्रमार्थी रामाध्वनि के जयकारों से भजन कीर्तन करते हुए संत , महंत , हाथी , घोड़ा पालकी पर सवार होकर अपने सातवें पड़ाव पहुंच गए हैं । यहां पर सभी परिक्रमार्थी ग्राम बरमी में स्थित बाल्मीकि आश्रम में स्थित बाल्मीकि कूप पर रुक कर लोटा डोरी का दान करते है । फिर मडेरुवा पहुंच कर मांडव कूप पर रुक कर मार्जन करके मांडव ऋषी की पूजा अर्चना करते है ग्राम ढेढुवापुर में स्थित रामतला तीर्थ कुंड में स्नान करके ग्राम चंद्रावल में स्थित चंद्रबदनी देवी , बाबा छेदादास दास व सुखतला धाम पर स्थित कान्हादास के दर्शन करके यही रात्रि विश्राम करेंगे । भोर होते ही अगले पड़ाव जरिगवां के लिए प्रस्थान करेगे ।
परिक्रमार्थियों की सेवा करने हेतु स्थानीय श्रद्धालुओं ने जगह जगह पंडाल और स्टाल लगाकर फलाहार व भोजन की व्यवस्था की है । ग्राम बरमी में भाजपा मीडिया प्रभारी शिल्पी सिंह द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें एमएलसी पवन सिंह , विधायक रामकृष्ण भार्गव , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोंदलामाऊ मुनींद्र अवस्थी ने सभी परिक्रमार्थियों का स्वागत कर फलाहार व भोजन कराया । ग्राम चंद्रावल के प्राथमिक विद्यालय में स्वर्गीय ओपी गुप्ता / कमला देवी गुप्ता के विशाल भंडारे का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय ने किया । सभी परिक्रमार्थियों को फलाहार व भोजन कराया । ग्राम मडेरुवा में अविनाश कुमार सिंह उर्फ पवन सिंह ने विशाल भंडारे का आयोजन कर सभी परिक्रमार्थियों का स्वागत कर फलाहार व भोजन कराया ।
ग्राम पंचायत अधिकारी अमित चतुर्वेदी ने बताया है । कि मेला परिसर व पड़ाव स्थलों पर चोर उच्चकों से परिकिरमार्थियों को बचाने के लिए तीसरी आंख यानी ड्रोन कैमरों व्दारा बराबर निगरानी की जा रही है । जिससे इस बार मेले में किसी भी प्रकार की घटना , दुर्घटना नही हो सकी है ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


