
जनपद शाहजहांपुर के ब्लॉक बंडा क्षेत्र के गांव तिंदुआ नगरिया में नाली का मेंन पाइप बंद होने के कारण नाली में जल भराव के कारण गांव के बीच मैन रोड (खड़ंजा) पर बह रहा है पानी जिसके कारण लोगों को मैन रोड (खड़ंजा) पर निकलने में काफी परेशानी हो रही है, तथा गांव के कुछ लोगों ने प्रधान से कहा की पाइप साफ करवा दो।तब भी ग्राम प्रधान इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नही दे रहे है और न ही सफाई कर्मचारी को नाली साफ करने को कह रहे है, गांव के लोगों ने अपने आप सफाई कर्मचारी से कहा की नाली साफ कर दो। फिर सफाई कर्मचारी आए फिर उन्होंने नाली को देखा तथा साफ – सफाई की फिर सफाई कर्मचारी ने बताया कि प्रधान से कहो की इसमें दूसरा पाइप डलवाओ। जब इसपर कोई भी कार्य नही नही हो रहा है, तो गांव के लोग परेशान होकर अपने आप ही नाली को साफ – सफाई करने लगे।
तहसील पोवायाँ से पत्रकार विमलेश कुमार
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


