
आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के नेतृत्व मे अमृत परियोजना’स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ हुआ ॥
एटा :-26 फरवरी, 2023,सत्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना पूरे भारतवर्ष के 1100 से अधिक स्थानों में विशाल रूप से एक साथ आयोजित की गई ॥
सतगुरु माता सुदिक्षा जी महाराज के आदेशानुसार चलाय गये प्रोजेक्ट अमृत महोत्सव द्वारा स्वच्छ जल , स्वच्छ मन का संदेश देते हुये॥
ब्रांच एटा के निरंकारी भक्तों ने सेवा दल अधिकारी प्रेम चंद्र के नेतृत्व मे सेकड़ो सेवादार व निरंकारी भक्तों ने निधौली रोड स्थित नहर के किनारे की साफ़ सफाई की ॥
इस परियोजना का शुभारम्भ करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने हमे यह जो अमृत रूपी जल दिया है ॥
स्वच्छ जल के साथ साथ मनों का भी स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतो वाला जीवन जीते हुए सभी के लिये परोपकार का ही कार्य करते है॥
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


