उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रयागराज शूटआउट:उमेश पाल की ढाल बने गनर संदीप निषाद की कहानी,

प्रयागराज शूटआउट:उमेश पाल की ढाल बने गनर संदीप निषाद की कहानी,गोली से घायल होने के बाद भी बचाने दौड़े, बदमाशों ने मार दिया बम

प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी से विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद की शुक्रवार शाम बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग और बम मारकर हत्या कर दी थी।इस हत्याकांड में अपनी जान गंवाने वाले यूपी पुलिस के सिपाही संदीप निषाद का परिवार अकेला पड़ गया है।

 

उमेश पाल हत्याकांड में आजमगढ़ के 25 वर्षीय गनर संदीप ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान की बाजी लगा दी।उमेश पाल को मारने आए बदमाशों ने सुरक्षा में ढाल बनकर खड़े गनर संदीप को भी गोली और बम का शिकार बना लिया और इलाज के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया।

 

शुक्रवार को हत्याकांड के बाद जहां एक तरफ स्वरूपरानी हॉस्पिटल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर उमेश पाल के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी,तो वहीं बदमाशों की गोली से मरने वाले सिपाही का परिवार अकेले में खड़ा था। संदीप के पिता संतलाल निषाद और भाई प्रदीप निषाद के साथ चंद रिश्तेदार ही पीएम हाउस के बाहर मौजूद थे।

 

बता दें कि आजमगढ़ जिले के अहिरौला के बिसईपुर गांव के रहने वाले संदीप निषाद के पिता संतलाल पेशे से किसान हैं। संदीप अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे।संदीप का परिवार उनकी तनख्वाह पर ही आश्रित था।तनख्वाह से संदीप अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे और छोटे भाई को भी पढ़ा-लिखा रहे थे।अब संदीप के देहांत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।परिवार का सहारा बदमाशों के आतंक में छिन जाने से इलाके के लोग भी गमगीन हैं।

 

सिपाही संदीप निषाद की मौत से दुख में डूबे पिता और भाइयों का कहना है कि हम लोग अब अपने बेटे संदीप को कभी भूल नहीं पाएंगे।वही हमारे परिवार की रोजी-रोटी का एक जरिया था। जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग है कि हमारे परिवार को आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

 

बताते चलें कि अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद की हत्या महज 44 सेकंड के अंदर कर दी गई थी।बेखौफ बदमाशों में एक बदमाश पहले से उमेश पाल के घर के पास दुकान में इंतजार कर रहा था। उमेश पाल के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी।गनर संदीप निषाद ढाल बने तो उनको भी गोली मार दी गई।

 

घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक गोली लगने के बाद भी उमेश पाल अपने घर की तरफ भागते हैं,लेकिन बदमाश पीछा करते हुए तंग गली में घुसकर फायरिंग करते हैं और बम फोड़ते हैं।वहीं गोली लगने से कार के पास मूर्छित पड़े गनर संदीप निषाद भी गली में भागते हैं,जिनको निशाना बनाते हुए बदमाशों ने गली में बम मार दिया।फिर घायल अवस्था में संदीप उमेश के घर के बाहर गिर पड़ते हैं।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button