उत्तर प्रदेशबलरामपुर

एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

  • बलरामपुर। जनपद के एमएलकेपीजी महाविद्यालय के सभागार में प्रॉपर्टी राइट्स एवं रिसर्च एथिक्स विषय पर दो दिवसीय नैशनल कॉन्फ्रेंस का आज शुभारम्भ हुआ। यह कॉन्फ्रेंस बंगलौर, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न भागों एवं विश्वविद्यालय के अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इकनॉमिक्स विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनमोहन कृष्णा ने किया। उन्होंने कहा कि बौद्धिक सम्पदा एवं उसके संरक्षण के तमाम बिन्दुओं को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जोड़ते हुए विस्तृत चर्चा की। गोरखपुर से आए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर अश्विनी मिश्रा ने पेटेन्ट और इन्डस्ट्रियल डिजाइन के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को रेखांकित किया। वाणिज्य मंत्रालय नयी दिल्ली से आए हुए डॉ० राजू तिवारी ने छात्रों के साथ परिचर्चा करते हुए पेटेन्ट और कॉपी राइट के बारे मे बताया। साथ ही इससे सम्बन्धित रोजगार के अवसरों की भी जानकारी दी।

इस तरह के कॉन्फ्रेंस के आयोजन से छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साहित रहे तथा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। प्रबन्ध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल मोहंता ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य जे०पी० पान्डेय ने इस सेमिनार में पधारे डेलिगेशन का धन्यवाद दिया। स्वदेश भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button