मिश्रिख के परिसर में आज आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह

मिश्रिख सीतापुर / विकासखंड कार्यालय मिश्रिख के परिसर में आज आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नव युवको हेतु शादी समांरोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर विकासखंड मिश्रित के 63 व विकासखंड मछरेहटा के 57 जोड़े एक-दूसरे का हाथ थाम कर नव जीवन बिताने के साक्षी बने है । अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। इस योजना की वजह से गरीबों को भी अपनी बेटी की शादी धूम धाम से करने का अवसर मिल रहा है। आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में दिक्कतों का सामना करते थे । इस योजना से ऐसे परिवारों की बेटियों की शादी कराने का पुण्य मिल रहा। इस अवसर पर विधायक रामकृष्ण भार्गव , ऐडिओ जिला समांज कल्याण अधिकारी अमिताभ वर्मा , बीडीओ अजीत यादव आदि उपस्थित रहे ।
आयोजित मुख्य मंत्री सामूहिक समारोह विवाह में पांच नव युवक अवनीश , शोभा पुत्री रमेश , नीतू पुत्री रामनरेश , राधा पुत्री रामसेवक का आन लाइन रजिसिटेशन होने के बावजूद भी उनको सादी का सामान नही दिया गया । ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय व ऐडिओ समाज कल्याण ने कहा कि आपको बाद में सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा । मौके पर इस सामूहिक बिवाह में सभी खामियां ही नजर आई । लोग संतुष्ट नही दिखाई दे रहे थे । इस सम्बंध में जब खंडविकास अधिकारी अजीत कुमार यादव से जब बात की गई तो वह इस बात की जानकारी देने से कतराते रहे और फोन कीट दिया । कई बार फोन मिलाने के बावजूद भी फोन रिसीव नही किया ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


