
सिद्धार्थनगर, जिले में बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है। परीक्षा में कड़ाई के चलते परीक्षार्थियों के छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को हुई परीक्षा के दोनों पालियों में 2415 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। इनमें सर्वाधिक प्रथम पाली में हाईस्कूल के चित्रकला विषय में 2037 परीक्षार्थी शामिल हैं। अब तक जनपद में एक भी नकलची नहीं पकड़े गए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे के साथ ही वायस रिकार्डर की व्यवस्था, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में स्थापित कंट्रोल रूम में सभी 116 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा अवधि में लाइव मानीटिरंग के चलते नकल माफिया सकते हैं। परीक्षार्थी भी नकल करने के लिए जद्दोजहद कर रहे है, पर सफलता हाथ नहीं लग रही है। स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की स्थायी तैनाती के साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के रूप में एसडीएम और तहसीलदार के साथ ही उड़न दस्ते में शामिल डीआईओएस, बीएसए आदि के सघन निरीक्षण से नकल माफियाओं के हौसले पस्त दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को बोर्ड परीक्षा में सुबह की पाली में हाईस्कूल की चित्रकला में नामांकित 35032 के सापेक्ष 32395 ने परीक्षा दी जबकि 2037 अनुपस्थित थे। हाईस्कूल के रंजन कला में 14 में तीन अनुपस्थित रहे। इंटर के कृषि अभियंत्रण विषय की परीक्षा में 136 में चार ने परीक्षा छोड़ दी है। कृषि पशुपालन व पशु चिकित्सा विज्ञान विषय की परीक्षा में सभी सौ परीक्षार्थी उपस्थित रहे। डीआईओएस वधेश नारायन मौर्य ने बरसाती इंटर कॉलेज पथरदेइया, ठाकुर वेणी माधव सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयराजगंज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, लॉगबुक चेक किया।
रिपोर्टर रमेश गुप्ता
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


