धोखे से अपने नाम करा ली सम्पत्ति, अब पीड़ित को दे रहे धमकी

बलरामपुर। साहब! पति का इलाज कराने के बहाने दबंगों ने सम्पत्ति अपने नाम करा ली। पति की मौत के बाद मुझे व मेरी आठ वर्ष की बेटी को भी बाहर निकाल दिया। दबंग मुझे तथा बेटी को मारने की धमकी दे रहे हैं। ये पीड़ा बनकटवा कला की अफसर जहां की है। शनिवार को तुलसीपुर थाने में आयोजित समाधान दिवस में उन्होंने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए अपना दर्द बयां किया। सीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने लेखपाल को मामले की जाँच का निर्देश दिया है।
जिले के 14 थाने व पाँच कोतवाली में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नगर कोतवाली के बलुहा निवासी एनउल्ला, इरशाद, ननकऊ व शब्बू ने बताया कि मोहल्ले की सार्वजनिक जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं। आठ माह से हम लोग किसी तरह जमीन पर कब्जा नहीं होने दे रहे हैं। इन लोगों ने कहा कि तीन बार पहले भी समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, मगर केवल आश्वासन ही मिला। इस बार भी कहा गया है कि मामले का शीघ्र निस्तारण करा दिया जाएगा। नगर कोतवाली में समाधान दिवस की अध्यक्षता सदर एसडीएम राजेन्द्र बहादुर व सीओ सिटी दरवेश कुमार ने की।
तुलसीपुर थाने में फरियाद लेकर आए पुरानी बाजार निवासी स्वामीनाथ ने बताया कि उनका खेत कांशीराम काॅलोनी के बगल में है। गत 19 फरवरी को वह खेत की जुताई कर रहे थे। इसी बीच दबंगों ने खेत में आकर पीट दिया। थाने में तहरीर देने पर भी सुनवाई नहींं हुई। अधिकारियों ने लेखपाल को मामले की जाँच का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार व एसपी केशव कुमार ने कोतवाली गैसड़ी में थाना समाधान दिवस में जन सुनवाई की। कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ शिकायतों में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण करने को कहा गया।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


