शाहजहांपुर में डीएम के आदेश को भी नही मानता स्वास्थ्य विभाग

शाहजहांपुर में डीएम के आदेश को भी नही मानता स्वास्थ्य विभाग ,गर्भपात कराकर रोड पर फेंक दी मासूम कन्या
बंडा में चल रही अवैध लैब व नर्सिंगहोम पर डीएम द्वारा एक टीम बनाकर दिए कार्यवाही के निर्देश भी बेअसर।
यूपी के शाहजहांपुर के बंडा में मां बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई।एक कलयुगी मां ने अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर से जांच कराने के बाद कोख में पल रही पुत्री का गर्भपात ही नहीं कराया बल्कि उसे रोड किनारे कूड़े के ढेर में फेंक गई।बाद में अचानक नजर पड़ने पर लोगों ने पुलिस की सहायता से उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से चेकअप के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते बंडा में शासन की महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को पलीता लगाया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते बंडा में कुछ अवैध रूप से और अप्रशिक्षित लोगों द्वारा नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं।
#जिससे जांच करा समय से पूर्व ही बच्चियों को कोख में ही मार दिया जाता है। इसका उदाहरण गुरुवार को उस समय सामने आया जब एक नवजात कन्या कस्बे के पूरनपुर रोड स्थित कृष्णानंद स्मारक इंटर कॉलेज के निकट कूड़े के ढेर में पड़ी मिली। लोगों की नजर पड़ी तो उसे पुलिस की सहायता से उठाकर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने चेकअप के बाद उसे जीवित बताया और जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार एक गांव की महिला ने अपने पति के साथ एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचकर गर्भ में पल रहे शिशु की जांच कराई। रिपोर्ट में कन्या होने पर एक अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग सेंटर पर गई और गर्भपात कराने के बाद जीवित अवस्था में ही कन्या को कूड़े के ढेर में फेंक कर गायब हो गई।
#इससे पूर्व शाहजहांपुर पुलिस ने अल्ट्रासाउंड लैब की फर्जी डिग्रियां बेचने वाले गिरोह को पकड़ा था।जिन्होंने बंडा के ही कुछ नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड लैब के नाम कबूले थे जिन्हें इस गिरोह ने फर्जी डिग्रियां बेंची थी।इस पर शाहजहांपुर डीएम उमेश प्रताप सिंह ने एक टीम बनाकर यह निर्देश जारी किए थे कि इन सभी पर ठोस कार्यवाही की जाए।लेकिन स्वास्थ्य विभाग की मनमानी के चलते किसी पर भी आज तक कार्यवाही नही हुई।नतीजा लिंग परीक्षण व गर्भपात जारी है।
*विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


