रेलवे स्टेशनों पर मालगोदाम नहीं, व्यापारियों को परेशानी

सिद्धार्थनगर, अंग्रेजी शासन काल में शहर स्थित सिद्धार्थनगर समेत उस्का बाजार, चिल्हिया, शोहरतगढ़ और बढ़नी जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मॉल गोदाम बनाया गया था। समय के साथ व्यापार और कारोबार बढ़ा तो माल गोदाम का अस्तित्व ही खत्म कर दिया गया। ऐसे में उर्वरक की रैक हो या बड़े व्यापारियों के गुड्स, उन्हें बस्ती अथवा गोरखपुर से प्राप्त करना होता है। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर दो वर्ष पूर्व नया मॉल गोदाम बनाए जाने की रिपोर्ट महाप्रबंधक रेलवे को भेजी गई थी। वह फाइलों में कैद होकर रह गई है।
जनपद के किसी भी रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम को कौन कहे, प्लेटफार्म तक की सुविधा नहीं है। माल का प्लेटफार्म बनने पर उर्वरक सहित अन्य सामान सस्ता की उपलब्धता सहजता से होता। गोरखपुर में फर्टिलाइजर कारखाना शुरू होने के बाद माल प्लेटफार्म की जरूरत और बढ़ गई है, ताकि जिले में उर्वरक का रैक प्वाइंट बन सके। भारत-नेपाल सीमा स्थित बढ़नी कस्बे में माल का माल का प्लेटफार्म बनाए जाने पर परिवहन की सुविधा बेहतर हो सकती है, जबकि सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर माल प्लेटफार्म बनाने के लिए सर्वे भी हो चुका है। इसके अंतर्गत अतिरिक्त प्लेटफार्म के साथ बड़े आकार में शेड बनाने की योजना शामिल है।
रिपोर्टर रमेश गुप्ता
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


