
शाहजहांपुर – अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में 2 छात्रों की मौत हो गई जबकि कई घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है पहली घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के गर्रा पुल से आगे घटना घटित हुई जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे हैं अभिषेक को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई दूसरी घटना थाना रोजा क्षेत्र के मोहम्मदी रोड छलिया के पास घटना घटित हुई हाई स्कूल का पेपर देकर लौट रहे बाइक सवार छात्रों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई तथा दो छात्रों का उपचार चल रहा है। सरदार पटेल हिन्दू इंटर कॉलेज के दसवीं कक्षा में पढ़ने बाले छात्र प्रज्ञान, रमन, सचिन और प्रिंस रस्तोगी का सेन्टर भावलखेड़ा गांव स्थित रामदत्त पंचायत इंटर कॉलेज में पड़ा है। चारों छात्र दो बाइकों पर स्कूल से पेपर देकर घर को लौट रहे थे। इसी बीच रौजा थाना क्षेत्र के ग्राम सल्लिया में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइकों को टक्कर मार दी। जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों छात्रो को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया ।जहां उपचार के दौरान घण्टाघर निवासी छात्र प्रिंस रस्तोगी की मौत हो गई। मेडिकल कालेज में प्रज्ञान, रमन और सचिन का इलाज चल रहा है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
। विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


