उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

भतीजी दे रही परीक्षा, केन्द्र व्यवस्थापक को हटाया गया

बलरामपुर। देवर की बेटी के परीक्षार्थी होने पर शुक्रवार को महारानी देवेन्द्र कुंवरि गर्ल्स इण्टर कॉलेज की केन्द्र व्यवस्थापक साधना पान्डेय को हटा दिया गया। वहीं, जिले के सभी 67 परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम की जाँच की गई। एक केन्द्र पर स्ट्रांग रूम कोने में मिला, उसे बदलवाकर सामने के कमरे में कराया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने बताया कि महारानी देवेन्द्र कुंवरि गर्ल्स इण्टर कॉलेज में केन्द्र व्यवस्थापक साधना पान्डेय के परिवार की बेटी के परीक्षा देने सम्बन्धी शिकायत मिली थी। जाँच में पता चला कि केन्द्र व्यवस्थापक के देवर की बेटी इण्टर की परीक्षा दे रही है। इसके बाद साधना पान्डेय को हटाकर यहां नीलम भारती को केन्द्र व्यवस्थापक बनाया गया है।
अधिकारियों की टीम ने बृहस्पतिवार रात जिले के सभी 67 परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम की जाँच की। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की गई। कन्हैया लाल इण्टर कॉलेज उतरौला में स्ट्रांग रूम किनारे बना था, उसे सामने के कमरे में शिफ्ट कराया गया।
बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल कृषि की परीक्षा कराई गई। इसमें पंजीकृत 334 में से 319 ने ही परीक्षा दी। 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट अंग्रेजी में कुल 12,047 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसके सापेक्ष 11,256 ने परीक्षा दी। 791 ने परीक्षा छोड़ दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि डीएम डॉ० महेन्द्र कुमार के निर्देश पर यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई के परीक्षा केन्द्रों की भी निगरानी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की लाइव लोकेशन की भी जाँच की गई।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button