
बलरामपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने एमएलके पीजी कॉलेज में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चुनौतियां एवं समाधान विषय’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में उच्च शिक्षा के एबीआरएसएम रहे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को उत्तम बताया और सेमेस्टर प्रणाली, विषयों के चयन, व्यावसायिक पाठ्यक्रम लघु शोध प्रबंध, कक्षाओं के संचालन आदि में आने वाली समस्याओं के साथ-साथ छात्रों की दृष्टि से भी उत्पन्न समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श हुआ।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि महेन्द्र ने अपने उद्बोधन में इन समस्याओं को समझने तथा उनके समाधान के लिए क्लस्टर रूप में समस्याओं को एकत्र कर उच्च स्तर पर चर्चा करने का सुझाव देते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। संगोष्ठी प्रारंभ होने के पूर्व मुख्य अतिथि महेन्द्र को प्राचार्य अंगवस्त्र देकर माल्यार्पण किया। संगोष्ठी में प्राचार्य जे०पी० पान्डे ने छात्रों की दृष्टि तथा प्रशासनिक रूप से आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला तथा उसके समाधान पर भी विस्तृत चर्चा की।
संगोष्ठी में डॉ० राजीव रंजन, डॉ० आशीष लाल, डॉ० स्वदेश भट्ट, डॉ० कृतिका तिवारी, डॉ० साक्षी शर्मा, डी यस सिंह, डॉ० अजय कुमार सिंह, प्राचार्य शक्ति स्मारक संस्थान, डॉ० सुनील शुक्ल, डॉ० एस०के० त्रिपाठी सहित बलरामपुर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


