थाना निगोही पुलिस को मिली बड़ी कामयावी

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, 02 शातिर अभियुक्तों को अवैध शस्त्र बनाते किया गिरफ्तार,
भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण, कारतूस बरामद।
श्री एस0 आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम एवं अवैध शस्त्र निर्माण एंव अवैध शस्त्रों का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियो,वांछित एंव वारंटी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के अभियान के अन्तर्गत में श्री सुधीर जायसवाल पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव श्री अमित चौरसिया क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना निगोही पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
आज दिनांक 25.02.2022 को प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह थाना निगोही के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार मय टीम के थाना क्षेत्र में वास्ते अभियान अवैध शस्त्र व तलाश वांछित/वारण्टी में मामूर थे कि जैसे ही लोहरगवां नहर की पुलिया पर पहुंचे तो द्वारा मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम तालगांव कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र बनानें व बिक्री करनें का काम करते हैं , *इस सूचना के आधार मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी तो रात्रि समय करीब 04.30 बजे एक मकान में चल रही अवैध शस्त्र बनानें की फैक्ट्री व अभियुक्त गण 1. मौ0 इकबाल पुत्र इसरार खां (उम्र करीब 36 वर्ष) निवासी मौ0 हबीबुल्ला खां जनुबी , लियाकत पानी वाले के पास कस्बा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत 2. मौ0 रफी (उम्र करीब 47 वर्ष) पुत्र काले खां निवासी ग्राम तालगांव थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में बनें व अधबनें पौनिया , तमंचे , अधबनें तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनानें के उपकरण बरामद हुए ।* बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्व थाना निगोही पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्तों नें पूछताछ के दौरान बताया कि वह चोरी छिपे अवैध शस्त्र बनानें एवं अवैध शस्त्र एवं कारतूस बिक्री करनें का काम करते हैं , जिससे अवैध रूप से धन अर्जित करते हैं ।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. मौ0 इकबाल पुत्र इसरार खां निवासी मौ0 हबीबुल्ला खां जनुबी , लियाकत पानी वाले के पास कस्बा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत
2. मौ0 रफी पुत्र काले खां निवासी ग्राम तालगांव थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 74/23 धारा 4/5/25 शस्त्र अधिनियम थाना निगोही शाह0पुर
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक पौनीया बन्दुक 12 बोर व
2. दो तमन्चे 12 बोर ,
3. एक अधबना तमन्चा 315 बोर ,
4. एक अदद कटी बैरल का टुकड़ा डबल बैरल 12 बोर ,
5. एक अदद अवैध चाकू ,
6. 18 जिन्दा कारतूस 12 बोर
7. 38 खोखा कारतूस 315 बोर
8. शस्त्र बनाने के उपकरण जैसे हथौड़ी , छैनी , सिंडासी ड्रिल मशीन आदि ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मौ0 इकबाल*
1.मु0अ0सं0 74/23 धारा 4/5/25 शस्त्र अधिनियम थाना निगोही शाह0पुर
2.मु0अ0सं0 191/20 धारा 307/504/506 भादवि थाना बीसलपुर पीलीभीत
3.मु0अ0सं0 194/20 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बीसलपुर पीलीभीत
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मौ0 रफी*
1.मु0अ0सं0 74/23 धारा 4/5/25 शस्त्र अधिनियम थाना निगोही शाह0पुर
2.मु0अ0सं0 148ए/2000 धारा 147/148/149/307/324 भादवि व 7 क्रि0ला0 एक्ट थाना निगोही शाह0पुर
3. मु0अ0सं0 283/07 धारा 452/323/336/506 भादवि थाना निगोही शाह0पुर
4. मु0अ0सं0 35/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना दियूरिया कलां पीलीभीत
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह,
2. उ0नि0 मनोज कुमार
3. हे0का0 126 झम्मन सिंह
4. का0 1948 मोहित भाटी
5. का0 414 पूरनपाल
6. का0 2822 कुशल*विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां**
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


