
संवाददाता गौरव जादौन
चंडौस। कस्बा चंडौस के निकट कसेरू बिजलीघर पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओ ने किसानों के साथ बिजलीघर पर ट्यूबवेलो पर मीटर न लगाने और किसानो से अवैध उगाही के संबंध में पंचायत की जिसमें क्षेत्रों के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर पर उपस्थित इंचार्ज एसएसओ और चंडौस कोतवाल श्री महेश गौतम जी को ज्ञापन दिया। तो कोतवाल साहब ने किसानो को आश्वासन दिया की 6मार्च तक बिजली विभाग द्वारा कोई भी मीटर नही लगाया जाएगा । इसके बाद भाकियू के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर बिजली विभाग ने किसानों की समस्याओं को निराकरण नही किया तो 6 मार्च को किसान ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इस मौके पर भाकियू तहसील अध्यक्ष वीर करन फोजी, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज शर्मा, बघियाना ग्राम पंचायत अध्यक्ष पुस्पेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष पियूष ठाकुर, धर्मेंद्र शर्मा, बबलू अली, रवि चौहान,धीरज कुमार, अशोक कुमार, नागेंद्र सिंह, आदि किसान उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


