अलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

अलीगढ़ महोत्सव मे आयोजित हुआ राष्ट्रीय पत्रकार महाधिवेशन

अलीगढ। राजकीय औद्योगिक एवम कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ के
कृष्णांजलि नाट्यशाला मे गुरुवार को पत्रकार समाज कल्याण समिति का राष्ट्रीय महाअधिवेशन व सम्मान सम्मान समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार आशीष चित्रांशी,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजेंद्र कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जज दिनेश नागर , सीओ ट्रैफिक मोहसिन खान , वरिष्ठ पत्रकार डॉ पंकज धीरज तथा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने दीप प्रज्वलन कर अधिवेशन का शुभारंभ किया।प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, प्रदेश महासचिव विनोद वर्मा,जितेंद्र श्रीवास,विजय सिंह,नितिन अग्रवाल,बाबू लाल गुप्ता, कृष्णा सूर्यवंशी सहित अन्य पत्रकारों ने विभिन्न प्रदेशों से आए पत्रकारों का स्वागत कर सम्मानित किया। संचालन अनिल वर्मा व तलत जावेद के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि आशीष चित्रांशी ने कहा कि आज पत्रकारिता के मायने बदल गए हैं,सदन मे आज नेता समाचार पत्रों की खबरों को रिपोर्ट के तौर पर प्रस्तुत करते हैं।लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा पर सरकार का ध्यान नहीं है।आए दिन घटित घटनाएं चिंता का विषय हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ पंकज धीरज ने कहा कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के तौर पर पत्रकारिता को गिना जाता है,लेकिन देश मे संवैधानिक रूप मे अभी तक कोई मान्यता न दिया जाना सवाल खड़े करता है।इसके लिए राष्ट्रपति स्तर पर कदम उठाया जाना स्वस्थ्य लोकतंत्र का परिचायक होगा।
वहीं, समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज भान बघेल ने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।साथ ही कहा कि संगठन निस्वार्थ भाव से पत्रकार हित की लडाई लड रहा है और हमेशा लडता रहेगा।हमें आपसी द्वेष भावना को मिटाकर पत्रकार हित की बात करनी चाहिए और पत्रकारों के लिए संघर्ष करने चाहिए ।आज समिति ने तमाम राज्यों मे अपनी पहचान बनाई है जिसका कारण केवल पत्रकार एकता पर काम करना और पत्रकारों के हित की लडाई लड़ना है।समिति के जिला अध्यक्ष अमित कुमार ,गभाना तहसील अध्यक्ष, खैर तहसील अध्यक्ष, इगलास तहसील अध्यक्ष, अतरौली तहसील अध्यक्ष व महानगर इकाई अध्यक्ष सहित पत्रकारों ने सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र उड़ा कर सभी का सम्मान किया। तदुपरांत पत्रकार सम्मेलन में पहुंचे शहर व ग्रामीण क्षेत्र व अन्य जनपद व प्रदेश के पत्रकारों ने मंच पर पहुंचकर अपने अपने विचार व्यक्त किये।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button