
चौक कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन ठगो को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर की चौक कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।चौक कोतवाल ने दो महिलाओं सहित तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सोने और चांदी की नकली ज्वेलरी और नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस गिरफ्त में आई ठग महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वह एक गिरोह बनाकर लोगों को ठगने का काम करती हैं ।पकड़ी गईं महिलाएं तबस्सुम , सानिया और मोबिन मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले की रहने वाली हैं ।इन महिलाओं ने चौक के एक सुनार को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया जिसके बाद यह महिलाएं पुलिस गिरफ्त में आई हैं । पुलिस की पूछताछ में दोनों महिलाओं ने अपने जुर्म को कुबूल करते हुए बताया कि इनका गिरोह भोले भाले लोगों को असली सोना चांदी दिखाकर कम दाम में उन्हें नकली ज्वेलरी बेच दिया करते हैं ।अभी तक लगभग सैकड़ों लोग इन महिलाओं के ठगी का शिकार बन चुके हैं। पुलिस ने इन ठगों के पास से नकली सोने और चांदी के ज्वेलर्स सहित नगदी भी बरामद की है।
,विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


