एटा- कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक सप्ताह पूर्व हुई लूट की घटना का किया सफल अनावरण॥

एटा- कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक सप्ताह पूर्व हुई लूट की घटना का किया सफल अनावरण॥
एक सप्ताह पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई थी लूट की घटना॥
घटना का किया सफल अनावरण, लूट की फिराक में खड़े अंतर्जनपदीय गैंग के एक शातिर बदमाश से लूटे हुए रूपये 1,00000 (एक लाख) तथा लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित किया गिरफ्तार॥
दिनांक 15.2.2023 को वादी ओमवीर सिंह ,पुत्र फूल सिंह ,निवासी कुढिला लायकपुर ,थाना कोतवाली देहात से थाना कोतवाली नगर पर लिखित सूचना दी , वादी स्टेट वैंक शिकोहावाद रोड से 1,50,000 रुपये निकालकर जैसे ही तहसील सदर गेट के सामने पहुचा ही था ।
मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने वादी से 1,50,000 रूपया, छीन लिए और भाग गए।
गिरफ्तारी एवं अनावरण-
दिनाँक 24.02.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित 01 शातिर अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य पिन्कू यादव उर्फ हरवीर पुत्र धनवीर सिंह मूल निवासी ग्राम इरखानी थाना आकराबाद को शीतलपुर गाव के पास पुलिया थाना कोतवाली नगर एटा से गिरफ्तार किया गया है मो0सा0 एक्सट्रीम रंग सफेद गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा टीम गठित कर अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
मुख्य बिंदु-
1. अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि दिनांक 15.2.2023 को मेरे साथियों द्वारा स्टैट बैंक के अन्दर जाकर रैकी की गयी तो दो व्यक्ति बैंक से पैस लेकर बाहर निकले तो उनका पीछा करते तहसील गेट के पास रास्ता सुनसान होने का फायदा उठाकर अपने साथी के साथ मिलकर व्यक्ति द्वारा बैंक से निकाले गये 1,50,000 रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया था।
2. घटना कारित करने के पश्चात छः बदमाश निमार्णाधीन हाईवे से नीचे उत्तर कर कच्चे रास्ते से भाग गए थे।
3. लूट के रुपयों पकडे गये अभि0 पिन्कू के पास ही थे केवल फरार अभि विट्टू 50,000 रूपये ले गया था।
4. अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिनका एक अंतर्जनपदीय संगठित गिरोह के सदस्य है।
5. अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से लूट / छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
6. अभियुक्त महंगे कपडे व अपने शौक मौज पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
7. अभियुक्तों द्वारा लूट से प्राप्त पैसों व समान को आपस में बांट लिया जाता था।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


