उत्तर प्रदेशबलरामपुर

बिजली विभाग ने बकाया राशि की वसूली के लिए शुरू किया अभियान

बिजली विभाग ने बकाया राशि की वसूली के लिए शुरू किया अभियान

बलरामपुर। जिले में उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन की मंशानुरूप निर्धारित राजस्व वसूली लक्ष्य की स्थिति को संतोषजनक लाने हेतु तीन दिवसीय महाअभियान चलाया जाएगा। इस महाअभियान में विद्युत बकायादारों को बकाया धनराशि तीन किश्तों में दिए जाने की सुविधा प्रदान की गई है, ताकि लोग अपना बकाया बिल जमा कर असुविधा से बच सकें।
अधिशासी अभियंता बाल कृष्ण ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी माह के अन्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश के अनुपालन में जनपद बलरामपुर में तीन दिवसीय महाभियान के प्रथम दिन रूपये 37 लाख 25 हजार की वसूली 311 बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से किया गया। रूपये 77 लाख 40 हजार के 387 बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया।
बकाया राशि की वसूली हेतु 468 बकायेदार उपभोक्ताओं को 14 करोड़ 40 लाख की धारा-3 की नोटिस जारी करायी गयी है और 207 बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के विरुद्ध बकाया वसूली हेतु 10 करोड़ 35 लाख की वसूली हेतु धारा-5 आरसी की कार्यवाही की नोटिस जारी की गयी। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं के काटे जाने वाले विद्युत कनेक्शनों को तत्काल भुगतान करने पर पुनः विद्युत कनेक्शन जोड़ने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की गयी।
काटे गये कनेक्शनों की निगरानी लगातार की जा रही है। किसी बकायेदार उपभोक्ता द्वारा काटे गये कनेक्शन को बिना भुगतान के पुनः जोड़कर विद्युत का उपभोग करते हुये पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोरतम विभागीय कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि विभाग द्वारा आरसी जारी करने व प्राथमिकी दर्ज करने जैसी कीजाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्राप्त करने के लिए अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान तत्काल करें, अन्यथा यह अभियान निरन्तर चलाया जायेगा।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button