
अन्तर्जनपदीय ठग गिरोह का खुलासा, नकली आभूषण को असली बताकर ठगी करने वाले 03 शातिर ठग गिरफ्तार,
नकली सफेद धातु के आभूषण, मोबाइल फोन व 7800/- रुपये के नगदी बरामद ।
श्री एस0 आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के निर्देशनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुधीर जायसवाल के निर्देशन व श्री अखण्ड प्रताप सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व श्री योगेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को बडी सफलता मिली ।
दिनांक 22.02.2023 को वादी श्री राजेश वर्मा पुत्र महेन्द्र पाल वर्मा निवासी मो0 चौकसी थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर की लिखित तहरीर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 96/23 धारा 420 भादवि में कार्यवाही करते हुए जनता की मदद से दिनांक 22.02.2023 को समय करीब की 15.30 से 17.40 बजे वादी की दुकान महेन्द्र ज्वैलर्स से वादी मुकदमा के साथ नकली चाँदी को असली चाँदी बताकर बेचकर ठगी करने वाले 03 अभियुक्तगण 1.मोबीन पुत्र यासीन नि0मो0 लद्दा वाला थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फर नगर 2. तबस्सुम पत्नी उस्मान नि0मो0 नूरी थाना कोतवाली जनपद सहारनपुर 3. सानिया पुत्री स्व0 सोनू अफसर निवासी मिमराना रोड थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फर नगर को नकली ज्वैलरी, घटना में प्रयुक्त मोबाइल, व 7800/- रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. मोबीन पुत्र यासीन नि0मो0 लद्दा वाला थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फर नगर
2. तबस्सुम पत्नी उस्मान नि0मो0 नूरी थाना कोतवाली जनपद सहारनपुर
3. सानिया पुत्री स्व0 सोनू अफसर निवासी मिमराना रोड थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फर नगर
बरामदगी का विवरण(गिल्ट को चाँदी बताकर) –
1.11 जोडी पायल सफेद धातु अलग अलग डिजाइन के
2.एक बचकानी पायल सफेद धातु
3.एक गले की चैन सफेद धातु
4.एक बचकाना कडा सफेद धातु
5.जामा तलाशी के 03 मोबाइन फोन तथा 7800 रूपये नगद
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 96/23 धारा 420 भादवि बनाम मोबीन आदि 03 नफर उपरोक्त
गिरफ्तारी/ बरामदगी का दिनांक , समय व घटनास्थल –
दिनांक 22.02.2023 समय 15.30 से 17.40 बजे तक, वादी की दुकान महेन्द्र ज्वैलर्स चौक
विवरण गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर
2. व0उ0नि0 कुलदीप कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर
3. म0का0 1099 सुरुचि थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर
जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


