अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

अयोध्या जनपद में एनएच 27 हाइवे पर गुरुवार को दो बड़े हादसे हुए। पहली दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरी में लखनऊ से जिला अस्पताल आ रहे तीन डाक्टर घायल हो गए। कोतवाली रुदौली के मुजफ्फरा के पास हुआ हादसे में एक बाइक सवार सेल्समैन स्थानीय लोगों को डिटर्जेंट पाउडर दिखा रहा था। उसी दौरान अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद पिकअप पलट गई। जिसमें एक महिला, एक युवती, एक बच्चा व सेल्समैन की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। एनएच 27 हाईवे पर एक और हादसा हुआ। एक कार बाइक में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 3 डॉक्टर व बाइक सवार युवक घायल हो गया। सीएचसी रुदौली से सभी घायल डाक्टरों को लखनऊ रेफर किया गया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार डाक्टर लखनऊ से अयोध्या जिला अस्पताल ड्यूटी करने आ रहे थे। घायलों में डॉ जयसिंह चौरसिया, डॉ विजय हरी आर्य, डॉ राजेश मिश्रा शामिल हैं। घायल डॉ जयसिंह चौरसिया की हालत गंभीर बताई गई है। यह दुर्घटना कोतवाली रुदौली के भेलसर के पास हुई। हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादस में मृत लोगों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मौके पर पहुंच कर घायलों को तत्काल मदद और बेहतर उपचार प्रदान कराएं। वहीं, एनएच 27 हाईवे पर एक और हादसा हुऐ। इसमें कार बाइक में टक्कर हो गई। अनियंत्रित होकर कार पलटी गई। 3 डॉक्टर व बाइक सवार युवक घायल हो गया है। सीएचसी रुदौली से सभी डॉक्टर को लखनऊ रेफर किया गया। सभी डॉक्टर लखनऊ से अयोध्या जिला अस्पताल ड्यूटी करने आ रहे थे। डॉ जयसिंह चौरसिया,डॉ विजय हरी आर्य, डॉ राजेश मिश्रा घायल, डॉ जयसिंह चौरसिया की हालत गंभीर, कोतवाली रुदौली के भेलसर के पास हादसा हुआ।
थाना रुदौली क्षेत्रान्तर्गत मुजफ्फरा के पास NH27 हाइवे पर सडक दुघर्टना की घटना में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही व सहायता के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी रुदौली
जिला संवाददाता रवि शुक्ला अयोध्या उत्तर प्रदेश।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button