उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार वृद्ध की हुई मौत, जबकि दो अन्य लोग हुए घायल

ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार वृद्ध की हुई मौत, जबकि दो अन्य लोग हुए घायल

बलरामपुर। जिले के लालिया थाना क्षेत्र के हरिहरगंज–ललिया मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा कि ललिया हरिहरगंज मार्ग पर अलखराम विश्वकर्मा पुत्र माधव विश्वकर्मा, मुन्ना लाल यादव पुत्र कल्लू यादव और तिलक राम यादव पुत्र कुन्ने यादव मोटरसाइकिल से कोडरी बाजार सामान खरीदने आ रहे थे। कोडरी बाजार के पास जा रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। पीछे से आ रहे ट्रक ने तीनों को रौंद दिया, जिसमें अलखराम विश्वकर्मा (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुन्ना लाल यादव और तिलक राम यादव को गंभीर चोटें आईं।
जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बलरामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंता बनी हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को पकड़ लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button