अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मानव तस्करी, बाल शोषण, महिला अपराध रोकने के लिए गोष्ठी का हुआ आयोजन

बलरामपुर। जिले में मानव तस्करी, बाल शोषण, महिला अपराध रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में महिलाओं, बच्चों, विशेषकर पास्को एक्ट, जेजे एक्ट, 363, 366 भा०द०वि० आदि से सम्बन्धित विषयों पर गहन चर्चा की गई। बाल अपचारी के विचाराधीन प्रकरण पर विशेष जोर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी एएचटीयू व थानों से आए समस्त बाल कल्याण अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने कहा कि भारत नेपाल सीमा के रास्ते मानव तस्करी की संभावना लगातार बनी रहती है। समाज विरोधी तत्व बच्चों और महिलाओं को बहला फुसला कर उनका शोषण कर सकते हैं। ऐसे तत्वों पर लगातार नजर बनाए रखने की आवश्यकता है। यदि कहीं से भी शिकायत मिलती है, तो तत्काल उस पर प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि समस्त विभागों से समन्वय बनाकर बच्चों के हित में काम करने के लिए लगातार प्रयास किए जाने चाहिए। गोष्ठी में एडिशनल सीएमओ अनिल कुमार चौधरी, आरके सिंह डिप्टी कमाडेंट एसएसबी 9वीं बटालियन एसएसबी, मुकेश कुमार डिप्टी कमांडेंट 50वीं बटालियन एसएसबी, बाल कल्याण समिति सदस्य कविता त्रिपाठी, ज्योत्सना कुमारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से सुनील कुमार, संतोष गुप्ता, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य ओम प्रकाश समेत समस्त स्टाफ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


