प्राथमिक विद्यालय बिजलीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विशेष शिविर का हुआ आयोजन

बलरामपुर। जिले में एमएलके पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय बिजलीपुर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार और विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर पीके सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे०पी० पान्डे ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर जे०पी० पान्डे एवं विशिष्ट अतिथि पी०के० सिंह तथा एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ० राजीव रंजन ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में हमारे चरित्र का निर्माण होता है और हमें अनुशासन में रहना सिखाता है।
उन्होंने कहा कि सफलता का एक ही मूल मंत्र है कि आप वर्तमान में जिएं। सभा अध्यक्ष के रूप में मौजूद प्रोफेसर जे०पी० पान्डे ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर में तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएंगे। जैसे वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, इनमें आप सभी स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविका बढ़-चढ़कर भाग लें और उन्होंने कहा कि एनएसएस अनुशासन में रहना सिखाता है, सामाजिक गतिविधियों का किस प्रकार सफलतम क्रियान्वयन किया जाए, यह एनएसएस हमें सिखाता है।
नोडल अधिकारी डॉ० राजीव रंजन ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में सबसे बड़ी चीज अनुशासन है। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ० आलोक कुमार शुक्ला तथा मुख्य कार्यक्रमाधिकारी डॉ० आशीष कुमार लाल ने प्रस्तुत की।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ० रामरहीस व संचालन डॉ० रमेश कुमार शुक्ला ने की।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ० राजीव रंजन, विमल प्रकाश वर्मा, एसपी मिश्रा, प्रो० रेखा विश्वकर्मा, डॉ० शिव महेन्द्र, डॉ० आजाद प्रताप, डॉ० प्रमोद सिंह, डॉ० अनुज सिंह, प्रो० राघवेन्द्र, डॉ० एस०एस० शुक्ला, पुष्कर नाथ त्रिपाठी, कार्यक्रमाधिकारी डॉ० रमेश कुमार शुक्ला, डॉ० राम रहीस, डॉ० संतोष आदि शिक्षकगण व अम्बुज, अजय, स्वाति, छवि सहित सैकड़ों छात्र–छात्रा मौजूद रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


