उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

डीएम ने किया निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण, निर्माण सामग्री की देखी गुणवत्ता

डीएम ने किया 100 करोड़ की लागत से निर्मित कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का निरीक्षण, पराली से बनेगा कंप्रेस्ड बायोगैस

बलरामपुर: जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा डायट में लागत रुपए 1 करोड़ 25 निर्माणाधीन अध्ययन कक्ष एवं कॉन्फ्रेंस रूम तथा जिला कंबाइंड हॉस्पिटल में लागत रुपए 89 लाख से निर्माणाधीन होम्योपैथिक भवन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री ईटा, मोरंग, सरिया आदि की गुणवत्ता को देखा, पीडब्ल्यूडी की प्रयोगशाला में ईट की गुणवत्ता की जांच के लिए टेक्निकल टीम को निर्देशित किया। कार्यदाई संस्था को निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य पूर्ण की जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान डीएम ने डायट में संचालित अभ्युदय कोचिंग का निरीक्षण किया गया,उन्होंने छात्रों से पठन-पाठन की जानकारी प्राप्त की। छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई कराए जाने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत डीएम द्वारा ग्राम पंचायत सिरसिया तहसील बलरामपुर सदर में एग्रो इन्वायरमेंट द्वारा रुपए 100 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया गया। कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि पराली एवं गन्ने के वेस्ट से कंप्रेस्ड बायोगैस बनाई जाएगी। इसके लिए किसानों को 02 रुपए प्रति केजी पराली का मूल्य दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा विस्तारपूर्वक कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन की जानकारी प्राप्त की गई, उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत किसानों को फर्टिलाइजर एवं अन्य सुविधाएं दिया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डीईएसटीओ मोहम्मद नासेह, अपर डीईएसटीओ राजेश कुमार पटेल, डीडी कृषि प्रभाकर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, उपायुक्त उद्योग राजेश पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

क्राइम संवाददाता बलरामपुर से कृष्ण मुरारी की रिपोर्ट।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button