
बलरामपुर। जिले के देहात थाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि देहात थाना पुलिस बेल्हा मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखे। पुलिस द्वारा उन्हें रोककर उनसे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए। कागजात मांगे जाने पर दोनों आनाकानी करने लगे। पुलिस टीम को शक होने पर गहराई से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना गुनाह कुबूल लिया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर दो अन्य चोरी की मोटसाइकिलें और दो अन्य अभुयक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद, अरशद, अन्नू महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि मजहर पुत्र करीमुल्लाह नेकिनिया थाना तुलसीपुर का निवासी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि गिरोह का एक अन्य सदस्य फरार है, जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


