भाजपा का राहुल पर निशाना, कहा- कांग्रेस नेता का अटल समाधि पहुंचना नाटक, विवादित ट्वीट पर भी घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में समन्वयक गौरव पांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अंग्रेजों का पक्ष लिया था। उनके इस ट्वीट को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला और राहुल गांधी के पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के समाधि स्थल सदैव अटल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने को नाटक करार दिया। राहुल गांधी ने सोमवार सुबह दिल्ली में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए थे।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि वाजपेयी ईमानदारी की प्रतिमूर्ति और शांति के दूत थे, जबकि राहुल गांधी भारत को बदनाम करने और नफरत फैलाने में शामिल हैं। भाटिया ने एक ट्वीट में कहा, अटल जी देश की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे। राहुल गांधी का ‘सदैव अटल’ पर जाना दिखावा है। उन्होंने आगे कहा, सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी उनके दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं। भारत को बदनाम करना, टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने के साथ राहुल गांधी सिर्फ नफरत फैला रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी अटल जी की समाधि पर जाने का ‘नाटक’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी सदैव अटल जाकर श्रद्धांजलि अपर्ति करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता अटल जी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मांग की कि कांग्रेस को पांधी की टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर विपक्षी पार्टी ऐसा नहीं करती है तो माना जाएगा कि राहुल गांधी कांग्रेस नेता गौरव पांधी के विचार का समर्थन करते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान
पांधी के ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि किसी के ट्वीट को लेकर बहुत कुछ आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि जब राहुल गांधी किसी चीज के लिए खड़े होते हैं तो वह पार्टी का स्टैंड होता है। उन्होंने कहा कि गौरव पांधी ने ट्वीट को हटा दिया है, लेकिन यह मुद्दा नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुद्दा यह है कि जब राहुल गांधी देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरण सिंह और यहां तक कि अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं, तो वास्तव में वह देश के निर्माण में सभी के योगदान का सम्मान करते हैं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


