सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने भानपुर गन्ना सेंटर के पास केपी यादव को कुचल दिया

कांट क्षेत्र के जरावन गांव निवासी केपी यादव बुधवार सुबह दूध लेने बाइक से भानपुर गांव जा रहा था। सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने भानपुर गन्ना सेंटर के पास केपी यादव को कुचल दिया। इससे केपी यादव की मौके पर मौत हो गई।
परिजनों के साथ सैकड़ों गांव वालों ने लाश उठाकर जरावन भानपुर मोड़ पर शाहजहांपुर-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। सभी ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। जाम खुलवाने को पुलिस जबरन लाश उठाकर ले जाने लगी। इस पर बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस से हाथापाई कर खदेड़ दिया। एक बस के शीशे तोड़ दिए।
हालात काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चलाई। इसमें एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। इसके बाद एडीएम एसडीएम, एसपी सिटी सहित तमाम अधिकारी ने कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जबरन शव ले जाने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही और मृतक परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया। इसके बाद युवक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। *विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


