एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

बलरामपुर। जिले में एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे०पी० पान्डे ने किया। वहीं महाविद्यालय के प्रोफेसर पी०के० सिंह, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के क्रीड़ा अध्यक्ष अजहरुद्दीन एवं खेल प्रशिक्षक नारायण सिंह ने अतिथियों का बैच और माला पहना कर स्वागत किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न खेल कूद आयोजित किए गए, जिसमें 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रमोद कुमार प्रथम, नवल किशोर चौहान द्वितीय एवं सत्येन्द्र प्रताप पान्डे तृतीय रहे। 800 मीटर बालिका वर्ग में सुमन सिंह प्रथम, कन्यावती द्वितीय और सपना कनौजिया तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक बालक वर्ग में आदर्श सिंह प्रथम स्थान, हरिशंकर द्वितीय एवं लव तिवारी तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेक बालिका वर्ग में अमीषा वर्मा प्रथम, मानसी सिंह द्वितीय एवं हरिया रफीक तृतीय स्थान पर रहीं। लम्बी कूद बालक वर्ग में प्रदीप कुमार प्रथम, अवधेश कुमार वर्मा द्वितीय और मोहम्मद इरफान तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग लंबी कूद में रेखा प्रथम, सोनाली त्रिपाठी द्वितीय और अर्पिता यादव तृतीय स्थान पर रहीं।
डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में मोहम्मद नसीम प्रथम, आदर्श सिंह द्वितीय एवं बृजभूषण तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में शिवानी श्रीवास्तव प्रथम, सुमन सिंह द्वितीय और मानसी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज बालक एवं बालिका वर्ग का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह एवं प्रोफेसर मोइनुद्दीन अंसारी ने किया। संचालन प्रोफेसर प्रकाश मिश्र ने किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर एसएन सिंह, प्रोफेसर राघवेन्द्र सिंह पूर्व क्रीडा अध्यक्ष डॉ० राजीव रंजन, डॉ० सुनील मिश्रा, डॉ० अनुज सिंह, डॉ० विनीत कुमार, डॉ० मानसी पटेल, डॉ० मंजिता यादव और डॉ० शीशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


