उत्तर प्रदेशबलरामपुर

मुबारकपुर साधन सहकारी समिति खंडहर में तब्दील , अधिकारी कर्मचारी बने अंजान।

मुबारकपुर / सादुल्ला नगर : लगभग चार दशक पूर्व में बना मुबारकपुर साधन सहकारी समिति लिमिटेड अत्यंत जर्जर अवस्था में होकर खंडहर में तब्दील हो चुका है जिससे सचिव एवं उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । आपको बताते चलें कि विकास खण्ड रेहरा बाजार क्षेत्र के न्याय पंचायत मुबारकपुर में चार दशक पूर्व में बना साधन सहकारी समिति भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में होकर खंडहर में तब्दील हो गया है , समिति की दीवारें फट गई है और छत से प्लास्टर गिरते रहते हैं जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन की दुकान का हालात बहुत ही दयनीय स्थिति में हो चुकी है जिससे राशन कार्ड उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , दरअसल जर्जर समिति के सुधार की तरफ विभाग का कोई ध्यान नहीं है सक्षम अधिकारी कर्मचारी मौन धारण किए हुए हैं जनता की समस्याओं को नज़र अंदाज़ कर रहे हैं मजबूरन समिति सचिव को अलग कमरा लेकर उपभोक्ताओं को राशन वितरण करना पड़ रहा है। सचिव राम बहादुर मोर्या ने बताया कि विभाग को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन उच्चाधिकारियों ने अभी तक इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया है। विभाग से मांग है कि जनहित की समस्याओं को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे राशन कार्ड धारकों को राशन लेने में कोई दिक्कत ना हो सके।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button