उत्तर प्रदेशबस्ती
Trending

क्षेत्राधिकारी हरैया महोदय द्वारा आज थाना छावनी का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण

जनपद बस्ती

क्षेत्राधिकारी हरैया महोदय द्वारा आज थाना छावनी का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण
थाने की साफ-सफाई एवं रखरखाव को देखकर कर्मचारियों के गुड इंट्री की ,की गई अनुशंषा

इंडिया न्यूज़ दर्पण जिला बस्ती से संवाददाता लालजी वर्मा

आज दिनांक 21.02.23* को क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय द्वारा थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना छावनी का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण
🎄 थाना छावनी के निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर, बैरक ,लैट्रिन- बाथरूम आदि की साफ-सफाई को चेक किया गया
🎄 थाने में रखें असलहों का अभिलेखों के अनुसार मिलान किया गया तथा उनकी साफ-सफाई को चेक किया गया
🎄 थाना कार्यालय मे रखे सभी अभिलेखों व रजिस्टरों को चेक किया गया
🎄थाना के माल खाना ,हवालात का निरीक्षण व थाने में जमा असलहो के रखरखाव को भी चेक किया गया
🎄 थाने पर पंजीकृत मुकदमा मे जप्त किए गए वाहनों के रख-रखाव को चेक किया गया तथा साथ ही साथ उनके निस्तारण कि विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया
🎄 थाने के सभी उपनिरीक्षक ओ के साथ अर्दली रूम का आयोजन कर उनके द्वारा प्रचलित विवेचनाओं के गुण-दोषो के बारे मे जानकारी कर जल्द से जल्द उनको निस्तारण करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
🎄 थाने के सभी बीपीओ की मीटिंग कर उनके बीट बुक को चेक किया गया तथा साथ ही बताया गया कि हफ्ते में कम से कम एक बार वह महीने में कम से कम चार बार अपने आवंटित बीट मे अवश्य जाऐ
क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाने के सभी अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा गया “कि आप सभी के अथक प्रयासों व परिश्रम का नतीजा है कि थाना पैकोलिया इतना साफ सुथरा और स्वच्छ है साफ सफाई रहने से बीमारियां दूर रहती हैं क्यों कि कहा गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है जिससे आप लोग अपने कर्तव्य का निर्वाह सही तरिके से करने मे सफल रहेगे
इस मौके पर थाना अध्यक्ष छावनी द्वारा एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी हरैया महोदय सहित थाने के सभी अधिकारी कर्मचारी गण पत्रकार बंधु क्षेत्र के सम्मानित जनता ने शिरकत किया ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button