प्रदेश के आबकारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों एवं निवेशकों के साथ किया बैठक

बलरामपुर। प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। जिसमें उद्योग से जुड़े व्यापारियों एवं निवेशकों ने हिस्सा लिया। आबकारी मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार के लगभग 17 मंत्रियों ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में हिस्सा लिया। प्रदेश में कुल 19250 एमओयू में से 4804 पूर्वांचल के हैं। जो कुल निवेश का 20.49% है।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि कुल 8 आकांक्षात्मक जनपद हैं। जिन्हें विकास की दृष्टि से पिछड़े जनपदों में माना जाता है । बलरामपुर में आज तक कुल 172 निवेश प्रस्ताव 1238.10 करोड़ के प्राप्त हुए हैं। जिसके सापेक्ष 152 एमओयू 1085.35 करोड़ के हस्तांतरित हुए हैं। विवेकानन्द बायोगैस का उत्पादन कराने करने के लिए 100 करोड़ का निवेश चन्द्रगुप्त मौर्य ने, 50 करोड़ के निवेश से ऑटोमैटिक आटा मिल और शशांक केसरवानी ने 130 करोड़ का निवेश एवं मंजूर अहमद ने 7 करोड़ के निवेश, डिटर्जेंट पाउडर एवं शॉप के लिए किए हैं। इसके साथ ही साथ शरद प्रताप सिंह ने नर्सिंग क्लासेस के लिए 10 करोड़ एवं ऋषि आर्य ने रिसॉर्ट के लिए कुल पाँच करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव दिया है।
उन्होंने कहा कि आगामी 6 माह तथा उसके उपरांत 6 माह के निवेश परियोजनाओं के क्रियान्वयन की तैयारी कर ली गई है। निवेश सार्थी पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को प्रमुख सचिव तथा मण्डलों में मण्डलायुक्त नियमित अनुसरण करें और निवेशकों की समस्याओं का निराकरण जिला अधिकारी के नेतृत्व में उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिला अधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पान्डे और सहायक प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह सहित जिले के तमाम उद्यमी एवं निवेशक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


