उत्तर प्रदेशबदायूं
Trending

बैठक में किसानों की समस्याओं हुआ समाधान बदायूँ : :

21 फरवरी। जिला उद्यान अधिकारी की पूजा अध्यक्षता में शीतगृह स्वामियों व आलू उत्पादक कृषकों की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में किसानों की समस्याओं से रूबरू होते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि जनपद के आलू उत्पादक कृषकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। आलू उत्पादक किसानों का आलू प्रत्येक दशा में कोल्ड स्टोरेजों में क्षमता के अनुसार भण्डारण कराने की पूरी कोशिश की जायेगी। साथ ही उन्होंने शीतगृह स्वामियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आलू कृषकों की समस्याओं का निराकरण कर आलू अतिशीघ्र अपने-अपने कोल्ड स्टोरेज में भण्डारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रथम आवक के आधार पर प्रत्येक आलू उत्पादक किसान का आलू भण्डारण करते समय आधार कार्ड, खतौनी एवं मोबाइल नंबर संरक्षित करना सुनिश्चित करें। आलू भण्डारणकर्ता कृषक को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये । शीतगृह स्वामी कृषकों में वितरित टोकन के आधार पर आलू शीतगृह में रखवायेंगे और शीतगृह के बाहर ट्रालियों/किसानों की लाइन न लगने पाये इस हेतु निर्देशित किया गया।

शीतगृह एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल द्वारा आश्वस्त किया गया कि आलू पैदावार इस बार ज्यादा होने की सम्भावना के दृष्टिगत कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया गया कि वह अपना आलू सही हालत में साफ सुथरा आलू ही शीतगृह में रखें और आलू ले जाने से पूर्व शीतगृह स्वामी से वार्ता जरूर कर लें, जिससे कृषकों को अनावश्यक समस्याओं का सामना न करना पड़े। शीतगृह स्वामियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनपद बदायूँ के आलू कृषकों का आलू प्राथमिकता के आधार पर भण्डारण किया जायेगा।जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि जनपद में कोई भी शीतगृह यदि बिना लाइसेंस के चलता पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उ0प्र0 कोल्ड स्टोरेज विनियमन अधिनियम 1976 के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए शीतगृह का संचालन करेंगे, इसमें किसी भी प्रकार का विचलन क्षम्य नहीं होगा । शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने शीतगृह पर किसान अधिकार पत्र एवं आलू शुल्क / किराया प्रति कुंतल अनिवार्य रूप अपने शीतगृह के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करें। शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया गया कि आलू भण्डारण की सूचना प्रति सप्ताह कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर समस्त शीतगृह स्वामी, युवा मण्डल अध्यक्ष, भाकियू (टिकैत) एवं आलू उत्पादक कृषक उपस्थित रहे।

 

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button