ADM त्रिभुवन सिंह ने कॉलेज के क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा और क्लास रूम में जाकर निरीक्षण किया

शाहजहांपुर – हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से बने कंट्रोल रूम का एडीएम फाइनेंस एवं वित्त त्रिभुवन सिंह ने निरीक्षण किया। बोर्ड परीक्षा में कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान एडीएम ने कॉलेज के क्लासरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा। आज सुबह सबसे पहले एडीएम वित्त एवं फाइनेंस त्रिभुवन सिंह शहर में बने राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे । यहां बने कंट्रोल रूम में जाकर उन्होंने कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी की । उसके बाद एडीएम देवी प्रसाद इंटर कॉलेज पहुंचे और क्लास रूम में जाकर निरीक्षण किया। यहां पर भी बने कंट्रोल रूम का एडीएम ने निरीक्षण किया ।जिसमें क्लासरूम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चलते हुए पाए गए ।निरीक्षण के दौरान एडीएम ने परीक्षा की ड्यूटी कर रहे अध्यापकों से कहा कि सरकार का उद्देश्य बोर्ड की परीक्षा में पारदर्शिता लाना है इसीलिए हर स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों को सुचारू रूप से चालू रखने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि बोर्ड की परीक्षाएं नकल विहीन हो सकें इसके लिए सभी अध्यापकों को भी सहयोग देना होगा।
विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


