एमएलके पीजी कॉलेज के छात्रों ने रैली निकालकर मोबाइल के प्रभाव के बारे में लोगों को किया जागरूक

बलरामपुर। जिले के एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड विभाग के छात्र एवं छात्राओं द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। रैली का विषय ‘मोबाइल का सम्यक प्रयोग’ ‘प्रॉपर यूज ऑफ मोबाइल’ था। प्राचार्य जे०पी० पान्डे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली का शुभारम्भ करते हुए अपने सम्बोधन में उन्होंने विज्ञान के हुए आविष्कारों को क्रांन्तिकारी कदम बताते हुए उसकी आवश्यकता को रेखांकित किया। इसी क्रम में उन्होंने मोबाइल की उपयोगिता को बताया, जो शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में क्रान्तिकारी परिवर्तन लाया है। लेकिन इसी के साथ यह भी संदेश दिया कि इसका प्रयोग अनावश्यक न हो, स्क्रीन टाइम को कम से कम करें।
उन्होंने कहा की इसका सदुपयोग करें। गलत तथा अप्रशंसनीय साइट पर न जाएं और अध्ययन में इसका सम्यक प्रयोग करें। विज्ञान के हुए अविष्कारों को वरदान के रूप में स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना है, न कि अभिशाप के रूप में। इसके पश्चात रैली बीएड विभाग से प्रारम्भ होकर महाविद्यालय कैम्पस का परिभ्रमण करती हुई काली थान, अस्पताल तिराहा, एमपीपी इण्टर कॉलेज, नगर पालिका परिषद कार्यालय, घासमंडी, एमडीके गर्ल्स स्कूल तथा मेजर चौराहा होते हुए बीएड विभाग में समाप्त हुई।
रैली में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन तख्तियों पर लिखे हुए थे तथा उसका नारा भी लगाते हुए चल रहे थे। मोबाइल का प्रयोग कम करने और बच्चों को कम से कम प्रयोग करने के बारे में लिखे हुए नारे शहर में लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे। बीएड विभाग के द्वारा यह एक प्रशंसनीय कदम था, जो मोबाइल के सम्यक प्रयोग के लिए चलाया गया अभियान है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राघवेन्द्र सिंह, प्रोफेसर प्रकाश मिश्र, डॉ० राम रहीस, सीमा सिन्हा, अविनाश मिश्र, अमित कुमार शुक्ला ने छात्रों के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया तथा रैली का नेतृत्व किया।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


