उत्तर प्रदेशबस्ती

लोगों की समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे – डीएम

लोगों की समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे – डीएम
इंडिया न्यूज़ दर्पण बस्ती से संवाददाता लालजी वर्मा

बस्ती – संपूर्ण समाधान दिवस तहसील रुधौली में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा 1 सप्ताह के भीतर उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। तहसील दिवस में कुल 48 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है कि तहसील दिवस, मुख्यमंत्री संदर्भ तथा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण न करने पर संबंधित अधिकारी का वेतन रोका जाएगा। इसकी अगली समीक्षा बैठक 25 फरवरी को होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पैड़ा खरहरा गांव में संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय वही बनाए रखा जाए तथा इसके भवन के लिए प्रस्ताव आयुर्वेदिक अधिकारी तत्काल शासन को भिजवाए। ग्राम प्रधान ने इस संबंध में शिकायत की थी कि इस अस्पताल को दूसरे गांव में शिफ्ट किया जा रहा है। तहसील दिवस में प्रगतिशील किसान विजेंद्र बहादुर पाल ने खरपतवारनाशक रसायनों के प्रयोग से बांस को हो रहे नुकसान के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। तहसील दिवस में गंभीर प्रकृति की 14 शिकायतों को जिलाधिकारी ने टीम भेजकर शाम तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, लीड बैंक, विद्युत, बेसिक शिक्षा तथा आपूर्ति विभाग से अधिकांश शिकायतें प्राप्त हुई है। विभागीय अधिकारी समीक्षा करके जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें।
तहसील दिवस में सीएमओ डॉ. आर.पी. मिश्रा, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीडीएजी अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत, अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, विद्युत के ज्ञान प्रकाश, बंदोबस्त अधिकारी हरीश चंद्र, संदीप वर्मा, डॉक्टर राजेश कुमार, श्रीमती मंजू सिंह, मनीष कुमार, सावित्री देवी, रेखा गुप्ता, खंड विकास अधिकारी तथा थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button