पुलिस ने अयोध्या हनुमान गढ़ी मन्दिर के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में दर्ज किया मुकदमा

बलरामपुर। जनपद में लालिया थाना की पुलिस ने अयोध्या हनुमान गढ़ी मन्दिर के महन्त राजू दास महाराज के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि लालिया थाना क्षेत्र के शिवपुरा बाजार में रहने वाले संजय नारायण नामक एक युवक ने सोशल मीडिया फेसबुक पर हनुमान गढ़ी के महन्त राजू दास पर एक के बाद एक लगातार अभ्रद टिप्पणी की है। जिसको लेकर राजू दास के समर्थक काफी नाराज नजर आ रहे हैं।
जनपद के शिवपुरा निवासी अशोक कुमार पान्डे ने ललिया थाने में तहरीर दी है। जिसको लेकर ललिया थाने की पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फेसबुक यूजर संजय नारायण संजय के नाम से फेसबुक पर राजू दास महाराज के नाम से अभद्र टिप्पणी किया गया है। जिसको लेकर कई लोगों ने ट्विटर के माध्यम से बलरामपुर पुलिस को जानकारी दी। वहीं अशोक कुमार पान्डे की तहरीर को संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक संजय नारायण संजय के खिलाफ ललिया थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि लालिया थाने में अशोक कुमार पान्डे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच और साक्ष्य संकलन कराई जा रही है। जाँच पड़ताल के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ बलरामपुर पुलिस द्वारा ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी गई है कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


