उत्तर प्रदेशबलरामपुर

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर वारदात का किया खुलासा, 18 लाख 90 हजार रुपए बरामद, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर वारदात का किया खुलासा, 18 लाख 90 हजार रुपए बरामद, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

 

*बलरामपुर।* जिले के थाना गैड़ास बुजुर्ग की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सर्राफा की दुकान से चोरी हुए 18 लाख 90 हजार रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की 18 फरवरी को आकाश कौशल निवासी ग्राम भड़वा जोत महदेइया थाना श्रीदत्तगंज द्वारा तहरीर दी गई थी कि 17/18 फरवरी की रात हासिमपारा स्थित उसके किराए की दुकान से 18 लाख 90 हजार रुपए चोरी हो गए हैं।

चोरी के सन्दर्भ में थाना गैडास बुजुर्ग में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पीड़ित आकाश कौशल द्वारा दिए गए तहरीर में आकाश मोदनवाल (22) पुत्र राजेन्द्र मोदनवाल निवासी ग्राम भाड़वाजोत महदेइया थाना श्रीदत्तगंज तथा अमित सोनी (20) पुत्र बेचू सोनी निवासी ग्राम अधीनपुर थाना रेहरा बाजार को नामजद किया था।

वारदात के खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा 24 घंटे के अन्दर वारदात का खुलासा कर दिया गया। थानाध्यक्ष गौरव सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 19 फरवरी को दोनों नामजद अभियुक्त आकाश मोदनवाल तथा अमित सोनी को बेथुइया गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के शिनाख्त पर 18 लाख 90 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए।

उन्होंने बताया कि ये दोनों आरोपी पीड़ित के मित्र हैं, जिन्होंने एक अन्य आरोपी राज सोनी पुत्र बेचू सोनी निवासी ग्राम अधीनपुर थाना रेहरा बाजार की सहायता से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी राज सोनी की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button