उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार छठें दिन भी रहा जारी, सेवायें प्रभावित

शाहजहांपुर। विद्युत संविदा मजदूर संगठन (उ०प्र०) का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यालय वि०वि०मण्डल कृष्णानगर (सर्किल) शाहजहाँपुर में अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार छठें दिन भी जारी रहा। जिला कमेटी के साथ विभाग के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता द्वितीय के मध्य बकाया वेतन एंव ई०पी०एफ० के सम्बन्ध में वार्ता हुई जो निष्फल रही। अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि आप लोग कम्पनी के कर्मचारी है हम लोगों से कोई मतलब नही? इस बात का मतलब सीधा सा है कि विभाग के पाँचों डिवीजनों में तैनात अधिशासी अभियन्ताओं ने कम्पनी का पैसा, ई०पीएफ0 के सम्बन्ध में नहीं रोका है केवल एक डिवीजन प्रथम बाईबाग के अधिशासी अभियन्ता ने रोका है। विभाग के उच्चाधिकारियों की गैर जिम्मेदराना रवैया के कारण अपनी जिम्मेदारी को नही समझा, जिस कारण कम्पनी का पैसा रिलीज कर दिया गया और इसी कारण वेतन एंव ई०पी०एफ० लम्बित एंव बकाया चल रहा है। किसी भी अधिकारी ने इस विषय को गम्भीरता से नहीं लिया। आज यही विषय बिकराल रूप ले चुका है कार्यरत संविदा कर्मचारी अत्यन्त परेशानियों से जूझ रहा है कि लेकिन अब जब तक वेतन एंव ई०पी०एफ० संविदा कर्मचारियों के खाते में नही आ जाता है तब तक कार्यबहिष्कार निरन्तर जारी रहेगा। कार्यबहिष्कार में पुवायाँ, तिलहर, कटरा, बादशाहनगर, निगोही, अटसलिया, जेबा सिंधौली, 132 के0वी0 चिनौर, सुहेली, आवास विकास, निगोही रोड, गोविन्दगंज, बहादुरगंज, सिटी पार्क, हथौड़ा, रौजा, अब्दुल्लागंज, दीवान जोगराज आदि विद्युत उपकेन्द्रों के संविदा कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। उधर नमकीन वाले विनय अग्रवाल ने कार्य वहिष्कार करते बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों के भोजन कि दोपहर में व्यवस्था कराई गई। आज दोपहर एक बजे सर्किल में संविदा कर्मचारी अर्धनग्न का प्रदर्शन करेंगे।

*जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button