
बदहाल मिनी सचिवालय बन गया अराजक तत्वों का अड्डा
डुमरियागंज, सरकार द्वारा बदहाल मिनी सचिवालय बन गया अराजक तत्वों का अड्डा पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांव में ग्रामीण समस्याओं के निस्तारण व उनके विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मिनी सचिवालय बनाने का निर्देश दिया गया था। विभागीय लापरवाही से भवन अराजक तत्वों का अड्डा बन गए हैं। जखौली में बना मिनी सचिवालय बदहाल हो गया है।
डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम जखौली में 2007-08 में 15 लाख की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कराया गया था। निर्माण काल से लेकर आज तक इस सचिवालय में ग्रामीण जनता के लिए विकास से जुड़ी योजना की शुरुआत तो दूर की बात एक दिन बैठक भी नहीं की गई। आलोक श्रीवास्तव, रूपक, दीपक कुमार, खुर्शीद अहमद, कमला प्रसाद का कहना है कि भवन की स्थिति यह है कि कमराें में गंद्गी का अंबार है। टूटे दरवाजे, शौचालय, बाउंबाउंड्री भी क्षतिग्रस्त हो गई है। अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है। बीडीओ अमित सिंह ने कहा कि मिनी सचिवालय की बदहाल स्थिति का स्थलीय जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर रमेश गुप्ता
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


